profilePicture

ओके… 16 व 20 को इवीएम की दी जायेगी ट्रेनिंग

जामताड़ा . उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश ने इवीएम कोषांग को लेकर बैठक की. उन्होंने बताया कि 16 मई और 20 मई को मतदान कर्मी को इवीएम से संबंधित प्रशिक्षण समाहरणालय में दिया जायेगा. जिसमें पीठासीन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. प्रशिक्षण में इवीएम सील करना, ऑन करना सहित अन्य जानक ारी दी जायेगी. मौके पर सबन गुडि़या, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:03 PM

जामताड़ा . उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश ने इवीएम कोषांग को लेकर बैठक की. उन्होंने बताया कि 16 मई और 20 मई को मतदान कर्मी को इवीएम से संबंधित प्रशिक्षण समाहरणालय में दिया जायेगा. जिसमें पीठासीन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. प्रशिक्षण में इवीएम सील करना, ऑन करना सहित अन्य जानक ारी दी जायेगी. मौके पर सबन गुडि़या, उप परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version