ओके… जुड़ेंगे निजी व सरकारी अस्पताल
– अधिक विपरीत परिस्थिति में ममता वाहन का भी होगा उपयोग- प्रखंड मुख्यालय में भी बनेगा आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा आपदा प्रबंधन को लेकर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने की. मौके पर आपदा प्रबंधन को ले जिला स्तरीय कमेटी गठन […]
– अधिक विपरीत परिस्थिति में ममता वाहन का भी होगा उपयोग- प्रखंड मुख्यालय में भी बनेगा आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा आपदा प्रबंधन को लेकर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने की. मौके पर आपदा प्रबंधन को ले जिला स्तरीय कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया. आपदा से निबटने के लिए जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को जोड़ने का निर्णय लिया गया. ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके. वहीं जिले में संचालित सरकारी एवं निजी एंबुलेंसों को कंट्रोल रूम से जोड़ने का निर्णय लिया गया. वहीं स्थिति ज्यादा भयानक होने पर ममता वाहन का भी उपयोग करने का निर्णय लिया. उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय में भी आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इस दौरान जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सक तथा अन्य कर्मियों की सूची जिला मुख्यालय में रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ बीके साहा ने कहा कि इस कार्यक्रम का सही ढंग से संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर बैठक की जायेगी तथा लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जायेगा. एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीपीएम दीपक कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.