ओके ::: मुखिया ने की पोशाक वितरित
फ ोटो : 15 जाम 22 पोशाक वितरण करते मुखिया बिंदापाथर . उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालोजोरी मंे छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण मुखिया प्रमिला हेंब्रम ने किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. विद्यालय के सचिव योगेंद्र पांडे ने बताया कि कुल 381 छात्रों के बीच पोशाक का वितरण करना है. […]
फ ोटो : 15 जाम 22 पोशाक वितरण करते मुखिया बिंदापाथर . उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालोजोरी मंे छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण मुखिया प्रमिला हेंब्रम ने किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. विद्यालय के सचिव योगेंद्र पांडे ने बताया कि कुल 381 छात्रों के बीच पोशाक का वितरण करना है. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परेश यादव, दामोदर राय, मंटू राय, सनोति देवी, मीना देवी, संगीता देवी आदि थे.