ओके…. छह महीने का कारावास

जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर थाना कांड संख्या 121/08 मामले की अंतिम सुनवाई शनिवार को एसडीजेएम एहसान मोइज ने पूरी की. मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद नारायणपुर निवासी सफाउल मियां एवं अन्य चार आरोपियों को भादवि की धारा 323 एवं अन्य धाराओं में दोषी पाते हुए छह महीने की सजा सुनायी. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर थाना कांड संख्या 121/08 मामले की अंतिम सुनवाई शनिवार को एसडीजेएम एहसान मोइज ने पूरी की. मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद नारायणपुर निवासी सफाउल मियां एवं अन्य चार आरोपियों को भादवि की धारा 323 एवं अन्य धाराओं में दोषी पाते हुए छह महीने की सजा सुनायी. मामले में सरकार की ओर से कुल छह गवाहों परीक्षण कराया गया.