धुम्रपान को मना किया तो की हाथापाई
मिहिजाम . सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना मना है. लोग जब किसी को ऐसा नहीं करने की सलाह देते हैं तो बदले मंे मारपीट की जाती है. ऐसा ही वाक्या कानगोई इलाके मंे हुआ. जब एक मिठाई विक्रेता ने एक युवक को दुकान मंे धूम्रपान करने से मना किया तो बदले में युवक ने दुकानदार […]
मिहिजाम . सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना मना है. लोग जब किसी को ऐसा नहीं करने की सलाह देते हैं तो बदले मंे मारपीट की जाती है. ऐसा ही वाक्या कानगोई इलाके मंे हुआ. जब एक मिठाई विक्रेता ने एक युवक को दुकान मंे धूम्रपान करने से मना किया तो बदले में युवक ने दुकानदार को गाली-गलौज करते हुए उसके साथ हाथापाई करने लगा. युवक ने गुस्से मंे दुकान के फर्नीचर को भी नुकसान पहंुचाया. मामले को लेकर दुकानदार अमित सिंह ने थाने मंे युवक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है.