पौते दे रहे दादी को घर से निकल जाने की धमकी
मिहिजाम. धन के मोह में इंसान कुछ भी कर गुजरता है. ताजा वाकया एक वृद्ध महिला का है. जिसे धन के लालच मंे उनके सगे पौते एवं उनकी पत्नी प्रताडि़त कर रही है. शहर के कानगोई निवासी विणु देवी पति स्वर्गीय सीताराम साव रविवार को अपना दुखड़ा लेकर थाने पहुंची. विणुु ने पुलिस को बताया […]
मिहिजाम. धन के मोह में इंसान कुछ भी कर गुजरता है. ताजा वाकया एक वृद्ध महिला का है. जिसे धन के लालच मंे उनके सगे पौते एवं उनकी पत्नी प्रताडि़त कर रही है. शहर के कानगोई निवासी विणु देवी पति स्वर्गीय सीताराम साव रविवार को अपना दुखड़ा लेकर थाने पहुंची. विणुु ने पुलिस को बताया कि उनके तीन पुत्र हैं. जो अलग रहते हैं. वह अपने पति द्वारा बनाये मकान में रहती है. इसी मकान मंे बड़े पुत्र के दो बेटे अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. पति चिरेका कर्मी के स्वर्गवास के बाद उसे पेंशन मिलती है जिसे उसका पोता रख लेता है. एक दिन धोखे से पौते ने अंगूली का निशान लेकर मकान अपने नाम से करवा लिया. अब उसे घर से निकल जाने को कह रहे हंै. दोनों पौते की पत्नियां भी प्रताडि़त करती है. पुलिस मामले छानबीन में जुट गयी है.