ओके…स्कूली बच्चों को दिया गया किट्स

फोटो : 18 जाम 08 बच्चो को किट्स वितरण करते संस्था के लोग नारायणपुर . पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा प्रखंड के सबनपुर गांव में स्कूल चलो समारोह के तहत गरीब एवं असहाय बच्चों के बीच एक-एक स्कूली किट्स का वितरण किया. जिसमें चयनित कुल 75 बच्चों को किट्स के माध्यम से पोशाक, किताबें व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:03 PM

फोटो : 18 जाम 08 बच्चो को किट्स वितरण करते संस्था के लोग नारायणपुर . पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा प्रखंड के सबनपुर गांव में स्कूल चलो समारोह के तहत गरीब एवं असहाय बच्चों के बीच एक-एक स्कूली किट्स का वितरण किया. जिसमें चयनित कुल 75 बच्चों को किट्स के माध्यम से पोशाक, किताबें व बैग दिया गया. संस्था के प्रखंड सचिव गुलाम रसुल ने बताया कि इसके अलावा अन्य कई जगहों पर इस किट्स का वितरण किया जायेगा. कहा की राज्य मंे शिक्षा के क्षेत्र मंे अल्पसंख्यक समुदाय काफी पीछे है. इन्हंे आगे लाना है. मौके पर संस्था के सचिव मो हनजला शेख, सबनपुर पंचायत के मुखिया मुनीलाल हांसदा, कार्तिक मंडल, घनश्याम मंडल, मौलाना जमील, अजीज अंसारी, अब्दुल कयूम, चित्त मोहन सेन आदि उपस्थित थे.