ओके… भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ दिल्ली जायेंगे :शिबू सोरेन
नाला . भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से 19 मई को मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली जाने के क्रम में नाला प्रखंड मुख्यालय में पूर्व कृषि मंत्री सह शिकारीपाड़ा के विधायक नलीन सोरेन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह महेशपुर के विधायक स्टीफन […]
नाला . भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से 19 मई को मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली जाने के क्रम में नाला प्रखंड मुख्यालय में पूर्व कृषि मंत्री सह शिकारीपाड़ा के विधायक नलीन सोरेन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी तथा नाला के विधायक रवींद्रनाथ महतो कुछ समय के लिए रूके. नाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि किसान विरोधी इस भूमि अधिग्रहण बिल को लाने के प्रयास को साकार नहीं होने दिया जायेगा. जल, जंगल और जमीन को बचाने तथा गरीबों को उनका अधिकार दिलाने के लिए झामुमो शुरू से ही संघर्ष करती आ रही है. किसानों की कीमती जमीन को बचाने के लिए ही राष्ट्रपति से मिलकर एक स्मार पत्र भी सौंपेंगे. मौके पर पार्टी के वरीय नेता सिद्धार्थ राय, केंद्रीय समिति सदस्य सलीम जहांगीर, नारायण मंडल, भवसिंधु लायेक, मो मुस्ताक, चुनीलाल डोकानिया आदि उपस्थित थे…………………………………फोटो : 18 जाम 06 बातचीत करते विधायक नलीन, रवींद्रनाथ एवं अन्य.