एटीएम से रुपया उड़ाने वाला गिरफ्तार

जामताड़ा कोर्ट . एटीएम के माध्यम फरजी तरीके से नौ हजार रुपया निकासी करने वाले अभियुक्त जिया मंडल को पीलीभीत की पुलिस ट्रंाजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने का आदेश एसडीजेएम के न्यायालय से दिया गया. नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी जिया मंडल ने संदीप सिंह नामक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:03 PM

जामताड़ा कोर्ट . एटीएम के माध्यम फरजी तरीके से नौ हजार रुपया निकासी करने वाले अभियुक्त जिया मंडल को पीलीभीत की पुलिस ट्रंाजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने का आदेश एसडीजेएम के न्यायालय से दिया गया. नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी जिया मंडल ने संदीप सिंह नामक व्यक्ति के एसबीआई बैंक एकाउंट से नौ हजार रुपयों की अवैध निकासी कर ली गयी थी. इस संबंध में पीलीभीत थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसकी प्राथमिकी संख्या 154/14 है. पीलभीत के पुलिस पदाधिकारी सुभाष त्यागी अपने सहयोगी के साथ यहां आये और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से जिया मंडल को हिरासत में लिया है.