13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1634 किसानों का बन रहा हेल्थ कार्ड

नारायणपुर : प्रखंड के सभी सिंचित एवं असिंचित भूमि को उपजाऊ बनाने के लिये मिट्टी की जांच की जायेगी. इस जांच के माध्यम से भूमि का उपचार कर उसे खेती योग्य बनाया जायेगा. सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आत्मा कार्यालय में कृषक मित्रों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी शबन गुड़िया ने […]

नारायणपुर : प्रखंड के सभी सिंचित एवं असिंचित भूमि को उपजाऊ बनाने के लिये मिट्टी की जांच की जायेगी. इस जांच के माध्यम से भूमि का उपचार कर उसे खेती योग्य बनाया जायेगा. सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आत्मा कार्यालय में कृषक मित्रों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी शबन गुड़िया ने की.
उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 1634 किसानों का बीमा के साथ हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इससे किसानों को आने वाले समय में काफी लाभ भी मिलेगा. इसके लिए सिंचित क्षेत्र के किसानों को 179 एवं असिंचित क्षेत्र के 1455 किसानों को किसान मित्र इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे.
मौके पर बीटीएम इकबाल अंसारी ने प्रशिक्षण के माध्यम से बताया कि मिट्टी में मौजूद तत्वों में नाइट्रोजन, पोटाश, कैल्शियम, मैगनीशियम, जीण, बोरोन आदि की जांच की जायेगी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत में एक-एक टीम लीडर द्वारा पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे और ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे.
कुल मिलाकर छह टीम लीडर इस प्रखंड में बनाये गये हैं. जिसमें पंचानंद पोद्दार, महानंद मंडल, मोफिज अंसारी, प्रमोद मिस्त्री, अशोक मंडल को चार-चार पंचायत दिये गये हैं. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद रुईदास, सत्यनारायण तिवारी, राम प्रसाद राय, छत्रधारी राय, कलेश्वर मुमरू, साहिद अंसारी आदि कृषक मित्र उपस्थिति थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें