आइसीएसइ बोर्ड में आशुतोष को पहला स्थान
जामताड़ा : आइसीएसइ की 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें जामताड़ा एडवर्ड इंगलिश स्कूल के छात्र आशुतोष कुमार 557 अंक लाकर जिला टॉपर बना. वहीं अपूर्व राज ने 553 अंक प्राप्त कर दूसरा व पुनीत नारनोलिया ने 529 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा. हर्ष कुमार पोद्दार चौथे, रोहण कुमार अग्रवाल पांचवें, […]
जामताड़ा : आइसीएसइ की 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें जामताड़ा एडवर्ड इंगलिश स्कूल के छात्र आशुतोष कुमार 557 अंक लाकर जिला टॉपर बना. वहीं अपूर्व राज ने 553 अंक प्राप्त कर दूसरा व पुनीत नारनोलिया ने 529 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा.
हर्ष कुमार पोद्दार चौथे, रोहण कुमार अग्रवाल पांचवें, इंदु कच्छवाल शर्मा छठा, परोमिता दे सातवां, संयुक्ता मरांडी आठवां, अफसाना परवीन नौवां व श्रेया द्विवेदी दसवें स्थान पर रहे.