चौकीदार सरकारी कर्मी हैं, निजी नौकर नहीं

चौकीदार-सरदार संघ ने दिया धरना, अनिरुद्ध आजाद ने कहा जामताड़ा : 19 सूत्री मांगों को लेकर चौकीदार एवं सरदार संघ ने समाहरणालय के समक्ष सोमवार को धरना दिया. जिसमें मुख्य रूप से संघ के राज्याध्यक्ष अनिरुद्ध आजाद उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए संघ के राज्याध्यक्ष श्री आजाद ने कहा कि चौकीदारों को सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:45 AM
चौकीदार-सरदार संघ ने दिया धरना, अनिरुद्ध आजाद ने कहा
जामताड़ा : 19 सूत्री मांगों को लेकर चौकीदार एवं सरदार संघ ने समाहरणालय के समक्ष सोमवार को धरना दिया. जिसमें मुख्य रूप से संघ के राज्याध्यक्ष अनिरुद्ध आजाद उपस्थित थे.
धरना को संबोधित करते हुए संघ के राज्याध्यक्ष श्री आजाद ने कहा कि चौकीदारों को सरकारी कर्मी न समझकर अपने निजी नौकर समझकर थाना और सरकारी आवासों में डियूटी पर लगा दी जाती है व उनसे झाडू लगवाया जाता है. कहा : चौकीदारों से चौकीदारी कार्य के अलावे अन्य कार्य करवाना चौकीदार मेनुअल के विरुद्ध है. सैकड़ों चौकीदार सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उनकी सेवा-पुस्तिका आज तक सही नहीं हो सकी है.
15 से 20 वर्ष डियूटी के बाद मृत्यु हो गयी, लेकिन उन्हें एसीपी का लाभ नहीं मिला. श्री आजाद ने कहा कि चौकीदार में जो वंशावली प्रथा चली आ रही थी. उस पर भी सरकार रोक लगा दी है. चौकीदारों की मांगें चौकीदारों को एसीपी का लाभ दिया जाय. चौकीदार मेनुअल के तहत ही चौकीदारों से काम लिया जाय. महानिदेशक एवं पुलिस महा निरीक्षक के आदेशों का पालन किया जाय.
चौकीदारों को बैंक डियूटी, रोड गश्ती, कैदी स्काउट का काम नहीं कराया जाय. कार्य अवधि में मरनेवाले बंशी बाउरी, गुलशन मिश्र तथा उमेश मिर्धा के आश्रितों को दस लाख रुपया मुआवजा दिया जाय. वरदी के पैसों का भुगतान शीघ्र किया जाय. जागीर की जमीन वर्तमान चौकीदार के नाम लगान धार्य किया जाय एवं जागीर क ी जमीन पर चल रहे सभी मामलों को समाप्त किया जाय. चौकीदार नियुक्ति में वंशावली प्रथा कायम रखा जाय सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
मौके पर प्रमोद महतो, सत्यपद माजी, कल्याण तिवारी, इंद्रजीत बाउरी, मनोज दत्ता, जयनारायण मंडल, तुषार बनर्जी, किरिटी सिंह, जितेन राय, बाटुल महतो, उत्पल सिंह, स्वप्न सिंह, महादेव मिर्धा, भीम राय, इस्लाम सरदार, महादेव राय, प्रभु रजवार, जैठु मुमरू, वारिक बाउरी सहित अनेकों उपस्थित थे.