कस्तूरबा समागम पर छात्राओं का दल रांची रवाना
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाकस्तूरबा समागम के लिये जामताड़ा से कस्तूरबा की छात्राओं का दल रांची रवाना हुआ. इस संबंध में वार्डेनर निधि कुमार ने बताया कि समागम में यहां की लड़कियां भाग लेंगी. तीन दिनों तक चलने वाली खेल में दौड़, इंडोर और आउटडोर गेम खेला जायेगा. उन्होंने बताया कि 13 मई को स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता […]
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाकस्तूरबा समागम के लिये जामताड़ा से कस्तूरबा की छात्राओं का दल रांची रवाना हुआ. इस संबंध में वार्डेनर निधि कुमार ने बताया कि समागम में यहां की लड़कियां भाग लेंगी. तीन दिनों तक चलने वाली खेल में दौड़, इंडोर और आउटडोर गेम खेला जायेगा. उन्होंने बताया कि 13 मई को स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता एवं 15 मई को जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराया गया था. दल के साथ मंजु कुमारी, रुपु सूत्रधार, इंदु तिवारी रवाना हुई.————————–फोटो: 19 जाम 22रवाना होते छात्रा.