आंदोलनकारी की बैठक 26 मई को
फतेहपुर. आगामी 26 मई को झारखंड आंदोलनकारी की बैठक फतेहपुर डाक बंगला में होगी. जिसमें मुख्य अतिथि प्रमंडलीय सचिव संयोजक नंदलाल सोरेन उपस्थित होंगे. साथ में बाबू राम मरांडी और अरुण मंडल भी आयेंगे. जिसमें कई मुद्दों पर गहन मंथन किया जायेगा. बैठक में सभी आंदोलनकारी को सम्मान प्रमाण पत्र मानदेय, पेंशन की मंाग की […]
फतेहपुर. आगामी 26 मई को झारखंड आंदोलनकारी की बैठक फतेहपुर डाक बंगला में होगी. जिसमें मुख्य अतिथि प्रमंडलीय सचिव संयोजक नंदलाल सोरेन उपस्थित होंगे. साथ में बाबू राम मरांडी और अरुण मंडल भी आयेंगे. जिसमें कई मुद्दों पर गहन मंथन किया जायेगा. बैठक में सभी आंदोलनकारी को सम्मान प्रमाण पत्र मानदेय, पेंशन की मंाग की जायेगी. साथ ही यह भी बताया कि 1932 के खतियान को आधार मान कर स्थानीयता तय की जाये. भ्ूामि अधिग्रहण का सड़क से सदन तक विरोध होगा. साथ ही यह भी बताया कि अनुबंध पर बहाल कर्मचारियों का स्थायी करण भी खतियान के आधार पर ही होगा. मौकेे पर जिला संयोजक उमानाथ कोल, परेश यादव, तपन मोची आदि उपस्थित थे.