नवम वर्ग की छात्र से छेड़खानी का मामला दर्ज
कुंडहित : नवम वर्ग की छात्र से छेड़खानी का मामला कुंडहित थाना में दर्ज किया गया है. घटना 19 मई की है. डुगरूपाड़ा गांव की नमिता सोरेन (काल्पनिक नाम) प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने कुंडहित आती थी. 19 मई को वह ट्यूशन पढ़ कर घर लौटने के क्रम में कॉलेज रोड स्थित जेरॉक्स सेंटर सह फोटो स्टूडियो […]
कुंडहित : नवम वर्ग की छात्र से छेड़खानी का मामला कुंडहित थाना में दर्ज किया गया है. घटना 19 मई की है. डुगरूपाड़ा गांव की नमिता सोरेन (काल्पनिक नाम) प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने कुंडहित आती थी.
19 मई को वह ट्यूशन पढ़ कर घर लौटने के क्रम में कॉलेज रोड स्थित जेरॉक्स सेंटर सह फोटो स्टूडियो में चिप में गाना लोड करवाने गयी. मौके का फायदा उठाकर लुदु दत्ता उसके साथ छेड़खानी करने लगा.
लड़की ने इसका विरोध किया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने थाना कांड संख्या 44/15 के तहत छेड़खानी तथा अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम तहत लुदु दत्ता पर मामला दर्ज कर लिया है.