गांव-गांव तक पहुंचेगी बिजली
डीपीआर से पूर्व जिले में होगा सर्वे व्यवस्थित ढंग से डीपीआर तैयार करने के निर्देशफोटो: 21 जाम 01 बैठक करते मंत्री नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा समाहरणालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को दिनदयाल ग्राम ज्योति योजना तथा इनटिग्रेटेड पावर डब्लपमेंट स्कीम के तहत किये जाने वाले विद्युतीकरण को लेकर बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री रणधीर […]
डीपीआर से पूर्व जिले में होगा सर्वे व्यवस्थित ढंग से डीपीआर तैयार करने के निर्देशफोटो: 21 जाम 01 बैठक करते मंत्री नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा समाहरणालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को दिनदयाल ग्राम ज्योति योजना तथा इनटिग्रेटेड पावर डब्लपमेंट स्कीम के तहत किये जाने वाले विद्युतीकरण को लेकर बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने की. मौके पर इस योजना के तहत किये जाने वाले विद्युतीकरण कार्य को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि इस योजना का लाभ जिले के सभी गांवों को मिले. इसके लिए सही से प्लानिंग करने का निर्देश बिजली विभाग को दिया. कहा कि आज के समय में बिजली लोगों के जीवन के लिए बहुत जरूरी है. इसलिए हरेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ध्यान दें. उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि डीपीआर तैयार करने से पूर्व पहले सही ढंग से सर्वे कर लें ताकि गांव के लोगों को इस योजना का लाभ शत-प्रतिशत मिले. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश चन्द्र चौधरी ने कहा कि इन दोनों योजनाओं के लिए डीपीआर तैयार करना है. इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है. जिसके माध्यम से डीपीआर तैयार करने के लिए सुझाव लिया जा रहा है. ताकि सही ढंग से डीपीआर तैयार हो सके. कहा कि बैठक में दिये गये सभी सुझावों पर ध्यान रखकर डीपीआर तैयार किया जायेगा. योजना के लागू होने से सभी जिले के सभी गांवों में विद्युत व्यवस्था बहाल हो जायेगी. मौके पर नाला विधायक रविन्द्र नाथ महतो, जिप अध्यक्ष सुकुमुनी हेम्ब्रम ने भी कई आवश्यक सुझाव दिये. अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा सहित विद्युत विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.