फेडरेशन भवन झेल रहा है उदासीनता का दंश

नहीं मिला स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं हुए समने पूरे जामताड़ा : प्रखंड परिसर स्थित लाखों रुपये की लागत से बना फेडरेशन भवन विभागीय उदासीनता का दंश ङोल रहा है. इस भवन का निर्माण कार्य विगत दो वर्ष पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया है. इसकी चाबी विभाग को सौंप दिया गया है. बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:46 AM
नहीं मिला स्थानीय लोगों को इसका लाभ
नहीं हुए समने पूरे
जामताड़ा : प्रखंड परिसर स्थित लाखों रुपये की लागत से बना फेडरेशन भवन विभागीय उदासीनता का दंश ङोल रहा है. इस भवन का निर्माण कार्य विगत दो वर्ष पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया है. इसकी चाबी विभाग को सौंप दिया गया है. बावजूद यह भवन वर्तमान में मवेशियों का विश्रमालय के काम आ रहा है.
हालांकि इसका निर्माण वित्तीय वर्ष 2011 में झारखंड संताल परगना के कमिश्नर संतोष कुमार द्वारा किया गया था ताकि एसजीएसवाई के महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाये. महिलाओं क ो आत्म निर्भर बनाने के लिये नाना प्रकार के प्रशिक्षण दिया जा सके, लेकिन यह योजना विगत दो वर्ष से कच्छप गति से चल रहा है.
जिसका खमियाजाएसजीएसवाई के महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है. सीधे शब्दों में कहा जाये की भवन जिस उद्देश्य से बना था उसकी पूर्ति नहीं हो पाया है.
बताते चले की वित्तीय वर्ष 2011 -13 में इस भवन निर्माण पूर्ण कर संवेदक द्वारा विभाग को सौंप दिया गया है, लेकिन विभाग द्वारा इस दिशा में रुचि नहीं लिये जाने के कारण इसका क्रियान्वयन अब तक नहीं हो पाया है. लोगों ने इसे चालू कर प्रशिक्षण देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version