ओके… मुंबई पुलिस ने दवा दुकानदार से की कड़ी पूछताछ

मिहिजाम . नशा खुरानी मामले की पड़ताल को लेकर मिहिजाम पहुंची सीएसटी रेल थाना मुंबई की पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड स्थित एक दवा दुकानदार से कड़ी पूछताछ की. पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने पूछताछ में स्टेशन रोड स्थित उक्त दुकानदार से नशीली दवाइया खरीदने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 9:05 PM

मिहिजाम . नशा खुरानी मामले की पड़ताल को लेकर मिहिजाम पहुंची सीएसटी रेल थाना मुंबई की पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड स्थित एक दवा दुकानदार से कड़ी पूछताछ की. पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने पूछताछ में स्टेशन रोड स्थित उक्त दुकानदार से नशीली दवाइया खरीदने की बात कही थी. पुलिस के मुताबिक दुकानदार ने पकडे़ गये विजय विक्रम को पहचानने से इनकार कर दिया और उसने चिकित्सक की परची के बगैर किसी को नशीली दवा देने की बात से इनकार किया. पुलिस ने दुकानदार से थोक विक्रेता से नशीली दवाओं की खरीद की जानकारी ली एवं इससे संबंधित कागजात भी जांच के लिए मांगे.यात्रियों को खिलाते हैं नींद की दवामालूम हो कि नशाखुरानी गिरोह के सदस्य रेल यात्रा के दौरान यात्रियों से मित्रता कर उसे नींद की दवा खिला देते हैं. जिससे यात्री गहरी नींद में सो जाते हैं. कभी-कभी दवा के भारी डोज के कारण समय पर उपचार नहीं मिलने से यात्री की मौत हो जाती है या उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नशा खुरानी गिरोह के सदस्य अलग-अलग गुटों मंे बंटकर देश के कई प्रांतों मंे रेल यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं. घटना के पश्चात किसी एक इलाके मंे धर पकड़ को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ जाने पर दूसरे रेल इलाके मंे सक्रिय हो जाते हैं. नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों की पकड़ को लेकर जामताड़ा जिले के करमाटांड एवं देवघर जिले के करौं इलाके में दूसरे राज्य की पुलिस कई मर्तबा दस्तक दे चुकी है. मुंबई से आयी रेल पुलिस फिलहाल पकडे़ गये विजय विक्रम के अन्य साथियों की खोज मंे लगी है.

Next Article

Exit mobile version