ओके…. चापानल है पर पानी नहीं

फोटो : 23 जाम 08 यादव टोला स्थिति चापाकलफतेहपुर . प्रखंड क्षेत्र के सिमलडुवी पंचायत स्थित मंझलाडीह यादव टोला में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. टोले में कुल परिवार की संख्या लगभग 20 है. टोले मंे चार चापानल है. लेकिल एक भी चापानल सही स्थिति मंे नहीं है. साधुचरण महतो घर के सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:05 PM

फोटो : 23 जाम 08 यादव टोला स्थिति चापाकलफतेहपुर . प्रखंड क्षेत्र के सिमलडुवी पंचायत स्थित मंझलाडीह यादव टोला में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. टोले में कुल परिवार की संख्या लगभग 20 है. टोले मंे चार चापानल है. लेकिल एक भी चापानल सही स्थिति मंे नहीं है. साधुचरण महतो घर के सामने एक चापानल से पानी तो आता है लेकिन पाइप में लीक व अन्य करणों से दूषित पानी निकलता है. जो पीने योग्य नहीं है. इसकी सूचना कई बार विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को देने के बावजूद खानापूर्ति किया जाता है. ग्रामीणों ने अविलंब पाइप व अन्य सामग्री को बदल कर मरम्मत करने की मांग विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version