ओके…. धूप से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मुरलीपहाड़ी . सुबह से ही चिलचिलाती धूप एवं गरम हवा बहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके कारण सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. इस बाबत प्रभारी डॉ शंकर प्रसाद मंडल ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप से लोगों को लू मारने का डर बना […]
मुरलीपहाड़ी . सुबह से ही चिलचिलाती धूप एवं गरम हवा बहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके कारण सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. इस बाबत प्रभारी डॉ शंकर प्रसाद मंडल ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप से लोगों को लू मारने का डर बना रहता है. इससे बचने के लिये डॉक्टर मंडल ने बताया कि भरपेट भोजन करना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. जरूरत पड़े तो घर से बाहर निकले. साथ-साथ नमक ज्यादा मात्रा में खाना चाहिए ताकि पसीना के साथ निकलने वाले नमक की क्षतिपूर्ति हो सके.