ओके… हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
– हिंदी व भोजपुरी लोकगीत व भजन पर झूमते रहे लोगनाला . थाना परिसर में श्रीश्री 108 संकट मोचन हनुमानजी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था. शनिवार रात्रि को भव्य धार्मिक मंचीय कार्यक्रम के साथ अनुष्ठान संपन्न हुआ. मशहूर गायिका चंदन तिवारी तथा ज्वाला जागरण गु्रप से […]
– हिंदी व भोजपुरी लोकगीत व भजन पर झूमते रहे लोगनाला . थाना परिसर में श्रीश्री 108 संकट मोचन हनुमानजी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था. शनिवार रात्रि को भव्य धार्मिक मंचीय कार्यक्रम के साथ अनुष्ठान संपन्न हुआ. मशहूर गायिका चंदन तिवारी तथा ज्वाला जागरण गु्रप से टी-सीरीज की मशहूर गायिका रेखा तिवारी तथा गायक विष्णु द्वारा हिंदी, भोजपुरी लोकगीत की प्रस्तुति दी गयी. अनुष्ठान में जिपअ सुकुमनी हेंब्रम, विधायक रवींद्रनाथ महतो, डीएसपी राजबली शर्मा, डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर अमरनाथ ठाकुर, उपप्रमुख बिमल घोष, बिंदापाथर थाना प्रभारी कमलेश पासवान आदि ने जागरण में हिस्सा लिया. थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने समिति के इस सफल प्रयास की सराहना की. अंत में आरती एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया. जिसमें थाना प्रभारी श्री सिंह सपरिवार माता की आरती में शामिल हुए……………………………..फोटो : 24 जाम 12 भजन सुनाती गायिका, 13 उपस्थित दर्शक.