Loading election data...

जिले के 45 सिपाही को एएसआइ में दी गयी प्रोन्नति : एसपी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 4:00 PM

जामताड़ा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. एसपी एहतेशाम वकारिब ने लंबित कांडों, कुर्की, वारंट का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही पासपोर्ट के सत्यापन की स्थिति की समीक्षा की. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी, बैंक व एटीएम की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. साइबर अपराध पर नकेल कसने व दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी मुख्य बाजारों में गश्ती बढ़ाने को कहा. एसपी ने सभी थाना प्रभारी को सूचना संकलन करते हुए आपराधिक तत्वों पर भी नजर रखने को कहा, ताकि आगामी पर्व, त्योहार शांति एवं सौहार्द के साथ संपन्न हो सके. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, ड्रोन कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि करने का निर्देश दिया. विधानसभा चुनाव नवंबर व दिसंबर में है. इसको लेकर भी सभी पुलिस पदाधिकारी को अभी भी से काम करने काे कहा. वहीं जिले के 45 प्रशिक्षण प्राप्त सिपाही को एएसआइ में प्रोन्नति मिली है. बैठक में इन सभी 45 एएसआइ को एसपी ने स्टार लगाकर स्वागत किया. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल, साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर आरएन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version