26 मई से हरिनाम संकीर्तन

नारायणपुर . शबनपुर गांव मंे 24 पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन आगामी 26 मई से होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए समिति के नारायण मोदी, बादल सेेन, उमालाल मंडल, बलराम मोदी, मोहित दे आदि ने बताया कि यह संकीर्तन प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. इसमें बंगाल की कीर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

नारायणपुर . शबनपुर गांव मंे 24 पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन आगामी 26 मई से होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए समिति के नारायण मोदी, बादल सेेन, उमालाल मंडल, बलराम मोदी, मोहित दे आदि ने बताया कि यह संकीर्तन प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. इसमें बंगाल की कीर्तन मंडली के आशा दास के द्वारा बंगला भजन किया जायेगा.