जिम्मेदारियों को याद किया सेविकाओं ने
फतेहपुर . प्रखंड सभागर में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक मासिक बैठक हुई. जिसमें सुपरवाजर शांति मुर्मू ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को कई निर्देश दिये. जिसमें सभी बच्चों 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिये दो फोटो लेने एवं सूची बनना है. लड़कियों का लाडली योजना का फॉर्म तेजी […]
फतेहपुर . प्रखंड सभागर में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक मासिक बैठक हुई. जिसमें सुपरवाजर शांति मुर्मू ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को कई निर्देश दिये. जिसमें सभी बच्चों 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिये दो फोटो लेने एवं सूची बनना है. लड़कियों का लाडली योजना का फॉर्म तेजी से भरा जाय. बच्चों का वजन लिया जाय तथा ग्रोथ चाट बनाया जाय. नि:शक्त बच्चों का आधार नंबर लिया जाय. मौके पर सुपरवाइजर सुभाषिनी हेंब्रम, उषा किरण टुडू, आकांक्षा कुमारी, सुषमा कुजूर, फ्रांसिष्का हांसदा एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं उपस्थित थीं.