डायरिया पीडि़त बच्चों का हुआ इलाज
नाला . हिदलजोरी गांव में शिकायत के बाद डायरिया पीडि़तों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया. गांव के मिठु राय के 11 माह के पुत्र रथी राय, बड़ाटांड़ गांव में जयराम राणा के पुत्र 10 वर्षीय बेटी कल्पना राणा, सुनिल बेसरा के 10 माह का पुत्र परिमल बेसरा डायरिया से ग्रसित हैं. […]
नाला . हिदलजोरी गांव में शिकायत के बाद डायरिया पीडि़तों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया. गांव के मिठु राय के 11 माह के पुत्र रथी राय, बड़ाटांड़ गांव में जयराम राणा के पुत्र 10 वर्षीय बेटी कल्पना राणा, सुनिल बेसरा के 10 माह का पुत्र परिमल बेसरा डायरिया से ग्रसित हैं. रविवार देर रात इन्हें नाला सीएचसी में इलाज के लिये भरती कराया गया है. जबकि सोमवार को भी सुडि़यापानी गांव में मीना सोरेन तथा भंडारबेड़ा गांव में नमिता मरांडी 14 माह डायरिया से ग्रसित होने के कारण नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया था. ज्ञात हो कि कुल पांच बच्चों का इलाज कराया गया. स्वास्थ्य सामान्य होने के पश्चात सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस संबंध में डॉ दीपक कुमार ने बताया कि गरमी के कारण बच्चे डायरिया से पीडि़त थे.