आके :: जर्जर पुल की हो मरम्मत
फोटो : 25 जाम 02 जर्जर पुल प्रतिनिधि, बिंदापाथरफतेहपुर पंचायत अंतर्गत बनगड़़ी स्थित शीला नदी मंे बने पुल का दोनों किनारे का पीलर तोड़ दिया गया है. इस कारण पुल दुर्घटना को अमंत्रण दे रहा है. इस संबंध में वाहन चालक रघुवीर यादव, भोला सेन, संतोष यादव, मुन्ना मंडल आदि ने बताया कि एक साल […]
फोटो : 25 जाम 02 जर्जर पुल प्रतिनिधि, बिंदापाथरफतेहपुर पंचायत अंतर्गत बनगड़़ी स्थित शीला नदी मंे बने पुल का दोनों किनारे का पीलर तोड़ दिया गया है. इस कारण पुल दुर्घटना को अमंत्रण दे रहा है. इस संबंध में वाहन चालक रघुवीर यादव, भोला सेन, संतोष यादव, मुन्ना मंडल आदि ने बताया कि एक साल पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने पुल का पीलर तोड़ दिया ै. इसके बाद से इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है. इस कारण लोगों आवाजाही में हर समय डर लगा रहता है. इनलोगों ने पुल की मरम्मत कराने की मांग की है.