महंगाई भत्ता का अविलंब किया जाये भुगतान
जामताड़ा : विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय कर्मचारी संघ के सदस्य सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं.संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सिदो कान्हु मुमरू विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रक्षेत्रीय संघ की सात सितंबर 2013 को एसपी कॉलेज दुमका में आहुत बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय के […]
जामताड़ा : विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय कर्मचारी संघ के सदस्य सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं.संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सिदो कान्हु मुमरू विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रक्षेत्रीय संघ की सात सितंबर 2013 को एसपी कॉलेज दुमका में आहुत बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में यह धरना शुरू किया गया है. विभिन्न मांगों संबंधित पत्र सात सितंबर को कुल सचिव को सौंपा गया था. कुल सचिव ने 13 सितबंर तक निदान का आश्वासन दिया था.
लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई. बाध्य होकर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है. धरने पर संघ के सचिव कामोद खां, सह सचिव भोला दास, तापस कुमार चौबे, समीर कुमार झा, राजेश सिंह, कांति भंडारी, नरेश प्रसाद सिंह, चांद पद दास, खिरोद भंडारी, मधुसूदन दे, परमेश्वर साधु, बुधन मंडल, विष्णु देव यादव, भरत हाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे.