ओके….नारायणपुर में रहा ब्लैक आउट

– 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठपनारायणपुर . नारायणपुर प्रखंड मंे पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण पूरा क्षेत्र मंे ब्लैक आउट की स्थिति है. बगैर बिजली के जहां एक ओर लोग गरमी से त्रस्त है. वहीं दूसरी ओर अंधेरे से जूझ रहे हैं. बताते चलेे कि सोमवार को तेज आंधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:04 PM

– 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठपनारायणपुर . नारायणपुर प्रखंड मंे पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण पूरा क्षेत्र मंे ब्लैक आउट की स्थिति है. बगैर बिजली के जहां एक ओर लोग गरमी से त्रस्त है. वहीं दूसरी ओर अंधेरे से जूझ रहे हैं. बताते चलेे कि सोमवार को तेज आंधी पानी पड़ने के कारण विद्युत की तार एवं इंसुलेटर कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि क्षेत्र वासियों के लिये दो दिन विद्युत ठप रहना क ोई नयी खबर नहीं है. एनटीपीसी के द्वारा राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत किये गये कार्य मंे इतनी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. जिससे इस प्रकार की ब्लैक आउट होना आम बात हो गयी है. उपभोक्ता ऐसी अव्यवस्था से आक्रोश में है. इस संबंध मंे उपभोक्ता शिवलाल सोरेन, गुलु ओझा, छकु दास, महावीर दास, हीरालाल सोरेन, कटी मंडल ने बताया कि बिजली विभाग को जामताड़ा से नारायणपुर आने वाला 33 हजार हाइटेंशन तार एवं इंसुलेटर आदि को बदल देना चाहिए तथा जो भी छोटी-मोटी कमियां है. उसको अपनी निगरानी मंे शीघ्र दूर करवाना चाहिए ताकि प्रखंड के सभी उपभोक्ताओं को विद्युत सुचारु रुप से मिले.

Next Article

Exit mobile version