पोस्टकार्ड से पीएम तक भेजे अपनी बात
प्रतिनिधि, नारायणपुरएक्शन 2015 के योजना मंे पारदर्शिता, सुधार एवं क्रियान्वयन के लिये समाजसेवी संस्था ग्लोबल विजन एवं अन्य की ओर से प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड कैंपिन अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व संस्था के सचिव अहमद हुसैन ने किया. यह अभियान पूरे जामताड़ा जिला के सभी विद्यालय एवं चौक-चौराहा पर किया जायेेगा. इसके माध्यम से आमलोगों […]
प्रतिनिधि, नारायणपुरएक्शन 2015 के योजना मंे पारदर्शिता, सुधार एवं क्रियान्वयन के लिये समाजसेवी संस्था ग्लोबल विजन एवं अन्य की ओर से प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड कैंपिन अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व संस्था के सचिव अहमद हुसैन ने किया. यह अभियान पूरे जामताड़ा जिला के सभी विद्यालय एवं चौक-चौराहा पर किया जायेेगा. इसके माध्यम से आमलोगों द्वारा देश के प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड प्रेषित किया जायेगा. जिसमें गरीबी, असमानता, बाल श्रम, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन आदि समस्याओं पर अपना विचार प्रकट किया. मौके पर श्री हुसैन ने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे झारखंड राज्य से विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम करीब 25 हजार पोस्ट कार्ड प्रेषित किये जायेंगे. जिसमें ग्रामीणों द्वारा सरकार की योजना एवं उनके सही कार्यान्वयन के लिये विचार दिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कई प्रकार की विकास की योजनाएं चला दी है, लेकिन सही कार्यान्वयन के अभाव में वास्तविक लाभुक इसके लाभ से वंचित रह जाते हैंै. इस पोस्ट कार्ड अभियान में शामिल कई लोगों ने कहा कि विकास की योजनाओं का कार्यान्वयन इस प्रकार हो कि देश ही नहीं विदेशों में अपने देश का ग्राफ बढ़े. इस अभियान में ग्लोबल विजन के सचिव अहमद हुसैन के अलावा संस्था के दीपनाथ महतो, शहाबुद्दीन शेख, फुरकान अंसारी, अफरोज शेख, महफूज आलम, मंसूर आलम, फिरोज, शारदा देवी, हेमंत पंडित एवं विश्वनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.———————————————फोटो : 26 जाम 22पोस्ट कार्ड का प्रेशन करते लोग.