ओके…. पानी के लिए हाहाकार
फोटो: 26 जाम 06 मालवा गांव मुरलीपहाड़ी . दिघारी पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले आदिवासी बहुल गांव मालवा में इन दिनों पेयजल की समस्या लोगों को काफी परेशान करने लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 300 आबादी वाले इस गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा छह चापानल लगाये गये हैं. जिसमें से इन दिनों […]
फोटो: 26 जाम 06 मालवा गांव मुरलीपहाड़ी . दिघारी पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले आदिवासी बहुल गांव मालवा में इन दिनों पेयजल की समस्या लोगों को काफी परेशान करने लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 300 आबादी वाले इस गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा छह चापानल लगाये गये हैं. जिसमें से इन दिनों गांव में लगे आधे से अधिक चापानल खराब है. यही नहीं गांव के नीचे टोला में न कु ंआ है और न ही चापानल से ठीक ढंग से पानी निकल रहा है. गांव वासी रफीद मुर्मू, शशांक मुर्मू, सुरजमुनी हांसदा, बुगियाश्री सोरेन, मलींद्र हेंब्रम, मोती लाल मुर्मू आदि लोगों ने बताते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर हमलोगों ने कई बार अपने जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया. समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है.क्या कहते हंै पंचायत प्रतिनिधि:- पंचायत के मुखिया पान हांसदा ने कहा कि गांव के इस समस्या को लेकर विभाग को अवगत कराया हूं तथा जल्द विभाग के द्वारा इस समस्या का सामाधान करवाने का प्रयास करुंगा.