ओके ::: विधायक के पिता का बयान गलत : तरुण
फोटो : 27 जाम 17नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाभाजपा किसान मोरचा के महामंत्री तरुण गुप्ता ने कहा कि सीएम के विरुद्ध जामताड़ा विधायक के पिता फुरकान अंसारी द्वारा दिया गया बयान गलत है. उन्होंने कहा क्षेत्र का विकास और जनता के हित को देखते हुए सीएम रघुवर दास जनता के बीच जा रहे हैं. उनकी समस्याएं का […]
फोटो : 27 जाम 17नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाभाजपा किसान मोरचा के महामंत्री तरुण गुप्ता ने कहा कि सीएम के विरुद्ध जामताड़ा विधायक के पिता फुरकान अंसारी द्वारा दिया गया बयान गलत है. उन्होंने कहा क्षेत्र का विकास और जनता के हित को देखते हुए सीएम रघुवर दास जनता के बीच जा रहे हैं. उनकी समस्याएं का सुन रहे हैं. उसका निदान कर रहे हैं और विधायक के पिता उन के कार्यों को गलत बता रहे हैं. यहां की जनता सब कुछ जानती है कि कौन क्या है? श्री गुप्ता ने कहा पांच महीने में सूबे में रघुवर सरकार और एक साल में केंद्र में मोदी सरकार ने जो कार्य किया है वह कांग्रेस सरकार ने लगातार सत्ता में रह कर नहीं किया है. मौके पर सुकुमार सर्खेल, तीर्थ नाथ मंडल आदि थे.