ओके :: नाली निर्माण की मांग
जामताड़ा . प्रखंड के चेंगायडीह खासटोला मसजिद के पास लगे चापानल का पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. ग्रामीण जमाल अंसारी, मुबारक अंसारी, सिकंदर अंसारी आदि ने बताया कि यहां पर नाला बनना जरूरी है. इस सड़क से गांव के लोगों का मसजिद आना […]
जामताड़ा . प्रखंड के चेंगायडीह खासटोला मसजिद के पास लगे चापानल का पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. ग्रामीण जमाल अंसारी, मुबारक अंसारी, सिकंदर अंसारी आदि ने बताया कि यहां पर नाला बनना जरूरी है. इस सड़क से गांव के लोगों का मसजिद आना जाना होता है. सड़क पर गंदा पानी बहने से परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने अविलंब यहां पर नाली निर्माण कराने की मांग की है.