झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन की नुक्कड़ सभा
जामताड़ा : स्थानीय शष्टीतला मोड़ पर शनिवार को झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन जिला शाखा द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जिसे संबोधित करते हुए यूनियन के नेता सह माकपा के जिला सचिव लखन लाल मंडल ने कहा कि मोदी सरकार श्रम कानून सुधार के जरिये मेहनतकश लोगों के अधिकार पर विराम चिह्न् लगा रहे हैं. सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार कॉरपोरेट एवं पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है.
40 से कम मजदूरों वाले लघु उद्योग प्रतिष्ठानों में काम करने वाले मजदूरों को 14 महत्वपूर्ण श्रम कानूनों के दायरे से बाहर करने की कोशिश कर रही है. जिसमें समान मजदूरी कानून तथा मातृत्व लाभ कानून भी शामिल है. वहीं कामगार यूनियन के संयोजक सुजित माजी ने कहा कि मोदी सरकार मेहनतकश मजदूरों के लिए नहीं बल्कि पूंजिपतियों की सरकार है.
इसलिए अच्छे दिन उन पूंजीपतियों के लिए है न कि हम मेहनतकश मजदूरों के लिए. कहा, सरकार अगर इस काला कानून को वापस नहीं लेती है तो हमारी संगठन आगे ओर उग्र आंदोलन करने को विवश होगा. मौके पर उसमान मियां, पांचू राणा, सिद्दीकी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.