दूसरे स्थान पर पुल बनाने की मांग

ताराचटिया-आगैया के जोड़िया में पुल निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध नाला : ताराचटिया-आगैया के बीच जोड़िया में प्रारंभ किये जा रहे पुल निर्माण कार्य का कई गांवों के लोगों ने पाइकबड़ पंचायत की मुखिया जिहुमनी मरांडी के नेतृत्व में विरोध किया. रविवार को सैकड़ों लोगों ने ताराचटिया जोड़िया पर बनाने जा रहे मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:43 AM
ताराचटिया-आगैया के जोड़िया में पुल निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध
नाला : ताराचटिया-आगैया के बीच जोड़िया में प्रारंभ किये जा रहे पुल निर्माण कार्य का कई गांवों के लोगों ने पाइकबड़ पंचायत की मुखिया जिहुमनी मरांडी के नेतृत्व में विरोध किया. रविवार को सैकड़ों लोगों ने ताराचटिया जोड़िया पर बनाने जा रहे मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत पुल निर्माण कार्य में अवरोध डाला. संबंध में मुखिया जिहुमनी मरांडी का कहना है कि आगैया से ताराचटिया तक पुल निर्माण कार्य से कुछेक लोगों को ही आवागमन की सुविधा होगी.
उन्होंने बताया कि आगैया तथा ताराचटिया के बीच पुल निर्माण होने से केवल आगैया के लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा. जबकि वहीं ताराचटिया-बांकासिमल मुख्य मार्ग को पुल से जोड़ा जाता तो ताराचटिया, पैकबड़, सकजुड़िया, मझलाडीह, चकनयापाड़ा, जसपुर हरिपुर, कुलपाड़ा, बांकासिमल, हिदलजोड़ी, बाघमारा, खोलाखामार, पांचमोहली, बादुरमारा, मडालो, जाबड़दोहा, शिवडंगाल, खाडुबाजार, टर्रा आदि गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. ग्रामीणों ने बताया कि उपयुक्त स्थल में पुल निर्माण नहीं होने की जानकारी 12 फरवरी 2015 को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, स्थानीय विधायक को भी दी गयी है.
विरोध प्रदर्शन में मुखिया जिहुमनी मरांडी, उप मुखिया मंटु मोहन मंडल, प्रदीप मंडल, हीरालाल मंडल, विष्णुपद राय, विद्युत मल्लिक, राजू मित्र, सुभाष राय, मटका हेंब्रम, दुर्गादास मुमरू, परान घोष, अनिल सोरेन, जयराम हांसदा, बिरजु सिंह, मनोज दास, मनजीत दास, दिलीप दास, स्वप्न मंडल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version