17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडहित 33 हजार लाइन में सात पोल का तार चोरी

कुंडहित : नाला विधानसभा क्षेत्र में बिजली तार की चोरी की सिलसिला जारी है. बीती रात बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बंदरडीहा गांव के समीप कुंडहित के 33 हजार लाइन में सात पोल तार की चोरी फिर से अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी है. चार दिन के बाद कुंडहित में बिजली बहाल होने के कुछ […]

कुंडहित : नाला विधानसभा क्षेत्र में बिजली तार की चोरी की सिलसिला जारी है. बीती रात बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बंदरडीहा गांव के समीप कुंडहित के 33 हजार लाइन में सात पोल तार की चोरी फिर से अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी है.
चार दिन के बाद कुंडहित में बिजली बहाल होने के कुछ ही घंटें में तार की चोरी की हो गयी. विभागीय लोगों के अनुसार फिर से कुंडहित वासी को चार दिन बिजली के लिए इंतजार करना पड़ेगा. तीन माह के दरम्यान नाला विधानसभा क्षेत्र के नाला, बिंदापाथर तथा फतेहपुर थाना में कई बार बिजली तार चोरी का प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन आज तक एक भी चोरी का पुलिस उदभेदन नहीं कर पायी है.
बिजली तार चोर का उदभेदन नहीं हो पाने से चोरों का भी हौसला बुलंद देखा जा रहा है. इसलिए चोर कभी फतेहपुर थाना क्षेत्र, बिंदापाथर क्षेत्र तो कभी नाला क्षेत्र में घटना का अंजाम दे रहा है. चोरों के द्वारा सिर्फ कुंडहित 33 हजार बिजली लाइन को बाधित करना खास मकसद होना प्रतीत हो रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली सहायक अभियंता मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि जेई द्वारा बिंदपाथर थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है. बंदरडीहा के पास सात पोल बिजली तार चोरी हो गयी तथा एक पोल को तोड़ दिया गया है. वहीं नाला फीडर के 11 हजार के दो पोल तार को काटकर छोड़ दिया गया है तथा एक पोल को तोड़ा गया है. थाना से निरीक्षण के बाद ही कार्य चालू हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें