सुबह आठ से 12 बजे तक बिजली रहेगी गुल

जामताड़ा : सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी. उक्त आशय की जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ दीपक खालको ने दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट रोड में हो रहे रोड चौड़ीकरण कार्य के कारण पोल को हटाया जा रहा है. जिस कारण से कोर्ट रोड, मिहिजाम रोड, गाछानंद, वेवा आदि जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:44 AM

जामताड़ा : सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी. उक्त आशय की जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ दीपक खालको ने दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट रोड में हो रहे रोड चौड़ीकरण कार्य के कारण पोल को हटाया जा रहा है. जिस कारण से कोर्ट रोड, मिहिजाम रोड, गाछानंद, वेवा आदि जगहों में बिजली बाधित रहेगी.

इंदिरा आवास की हुई जांच : बिंदापाथर . फतेहपुर बीडीओ श्रीमान मरांडी ने शनिवार को चापुड़िया पंचायत अंर्तगत दर्जनों इंदिरा आवास की जांच की तथा लाभुक एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिये. जांच के क्रम में बीडीओ ने दिघीरीया, जानुमडीह, लालुडीह, मझलाडीह, बामनकनाली, बाराटाड़ में निर्माणाधीन इंदिरा आवास की जांच की तथा अपूर्ण इंदिरा आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया हितलाल मरांडी, पंचायत सचिव कमल किशोर राय सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version