कहीं दीवार तो कहीं गिरा ट्रांसफॉर्मर

बारिश ने जहां लोगों को दी राहत वहीं बिगाड़ी शहर की सूरत जामताड़ा : जामताड़ा जिले में गुरुवार क ो करीब एक बजे आये भयंकर आंधी ने हर तरफ तबाही मचा दी. तेज हवा के कारण इलाके में कई जगह भारी नुकसान हुआ है. कास्तपाड़ा में ट्रांसफॉर्मर गिर गया है और बिजली के तार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:37 AM
बारिश ने जहां लोगों को दी राहत वहीं बिगाड़ी शहर की सूरत
जामताड़ा : जामताड़ा जिले में गुरुवार क ो करीब एक बजे आये भयंकर आंधी ने हर तरफ तबाही मचा दी. तेज हवा के कारण इलाके में कई जगह भारी नुकसान हुआ है. कास्तपाड़ा में ट्रांसफॉर्मर गिर गया है और बिजली के तार के सहारे झूल रहा है. जो कभी भी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकता है.
वही तूफान ने कई जगहों पर पेड़ों को भारी क्षति भी पहुंचायी है. कुछ इलाकों में पेड़ की टहनी गिरने से आवागमन काफी समय तक बाधित रहा.
ठप हो गयी बिजली: कास्तपाड़ा में ट्रांसफॉर्मर गिरने से लोगों को उस रास्ते से होकर गुरजने में परेशानी हो रही है. वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है. जबकि इलाके की बिजली अनिश्चित समय के लिए ठप हो गयी है. बताते चलें कि बिजली विभाग के पास पहले से ही कर्मियों का टोटा है. ऐसे में इसे दुरुस्त करने में कितने दिन लगेंगे यह कहना अनिश्चित है.
नारायणपुर . गरमी से हलकान रहे नारायणपुर प्रखंड के लोग गुरुवार को बारिश नहीं होने से मायूस रहे. एक पखवारे से नारायणपुर क्षेत्र में भयंकर गरमी अपना कहर बरपा रहा है. खासकर किसानों का इस प्रखंड में हाल काफी बूरा है. खेती का समय गुजरता जा रहा है, ऐसे में खेती कार्य को लेकर किसानों की चिंता अभी बनी ही हुई है. हालांकि हल्की हवा के बदलते रुख ने लोगों को राहत तो अवश्य ही पहुंचायी है.
मिहिजाम. तेज गर्मी से परेशान लोगों ने गुरुवार की दोपहर बारिश होने से राहत महसूस किया. दोपहर दो बजे करीब आकाश में काले बादलों ने अपने आगोश में लिया और इसके बाद बारिश के साथ ठंडी हवाओं का आनंद भी लोगों को मिला. हालांकि बारिश के साथ तेज हवाओं एवं मेघ गर्जन ने शहर की विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया.

Next Article

Exit mobile version