जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत

जामताड़ा : स्थानीय समाहरणालय के समीप सोमवार को एक बोलेरो के धक्के से पुलिस जवान राम कुमार मरांडी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि राम मरांडी पुलिस कार्यालय से अपनी हाजरी बना कर पैदल ही अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मालपानी गोदाम के पास जामताड़ा से आ रही बोलेरो ने पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:45 AM
जामताड़ा : स्थानीय समाहरणालय के समीप सोमवार को एक बोलेरो के धक्के से पुलिस जवान राम कुमार मरांडी की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि राम मरांडी पुलिस कार्यालय से अपनी हाजरी बना कर पैदल ही अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मालपानी गोदाम के पास जामताड़ा से आ रही बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये
पुलिस के जवानों ने आनन फानन में राम को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. राम की मौत के पूरा पुलिस महकमा स्तब्ध है. सोमवार को कंबाइंड बिल्डिंग में शोक मनाया गया. कामकाज नहीं के बराबर हुए. समाहरणालय परिसर में राम के पार्थिव शरीर को रख कर एसपी ने एक प्लाटून की अंतिम सलामी दी.
मौके पर सार्जेट मेजर आनंद राज खालको, अजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. परिजनों के साथ शव को राम के पैतृक गांव दुमका जिला के ङिालुवा गांव भेज दिया गया है.
पत्नी भी पुलिस विभाग में हैं : राम की विधवा सरिता भी जामताड़ा पुलिस लाइन में कार्यरत है. वो मातृ अवकाश में थी. इन्हें दो बच्चे हैं. एक तीन साल की बेटी है और दूसरा तीन महीने का बेटा है. राम की मौत के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.
जल्द मिलेगा मुआवजा : एसपी
एसपी ने कहा कि जवान के परिवार को जो मुआवजा दिया जायेगा उसकी प्रक्रिया विभाग में जल्द शुरू कर दी जायेगी. ताकि परिजनों को मुआवजा जल्द मिल सके.