जेइइ की परीक्षा में साकेत व भरत ने मारी बाजी
जामताड़ा नगर . साकेत नारनोलिया व भरत भारती ने जेइइ में बेहतर रैंक ला कर जिले का मान बढ़ाया है. साकेत नारनोलिया ने बताया कि वो मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है. अपनी सफलता का पूरा श्रेय वो अपने माता-पिता को दिया. साकेत के पिता संजय नारनोलिया ने बताया कि साकेत शुरू से ही पढ़ाई में […]
जामताड़ा नगर . साकेत नारनोलिया व भरत भारती ने जेइइ में बेहतर रैंक ला कर जिले का मान बढ़ाया है. साकेत नारनोलिया ने बताया कि वो मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है.
अपनी सफलता का पूरा श्रेय वो अपने माता-पिता को दिया. साकेत के पिता संजय नारनोलिया ने बताया कि साकेत शुरू से ही पढ़ाई में बेहतर अंक लाता रहा है. उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में उसने 93 प्रतिशत अंक लया था. साकेत का चयन केभीपीवाइ में हो चुका है.