रुपया व मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता प्रताड़ित
जामताड़ा कोर्ट : उषा देवी को एक मोटरसाइकिल और एक लाख रुपया के लिए ससुराल वालों ने मारपीट और प्रताड़ित कर निकाल दिया. यह आरोप उषा ने अपने पति मनोज महतो सहित ससुराल के दो अन्य लोगों पर लगाया है. उसने सीजेएम के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता जामताड़ा […]
जामताड़ा कोर्ट : उषा देवी को एक मोटरसाइकिल और एक लाख रुपया के लिए ससुराल वालों ने मारपीट और प्रताड़ित कर निकाल दिया. यह आरोप उषा ने अपने पति मनोज महतो सहित ससुराल के दो अन्य लोगों पर लगाया है.
उसने सीजेएम के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता जामताड़ा के रामबाड़ी की निवासी है. वर्ष 2009 में कोलाडाबर निवासी के साथ उषा की शादी हुई है. 2014 से रुपया और मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित करने की बात उषा ने कही है.