चाय दुकान से 48 बोतल अवैध देसी शराब बरामद
थाना प्रभारी प्रदीप राणा के नेतृत्व में रघुनाथपुर में चाय की एक दुकान में छापेमारी की गयी.
नाला. थाना प्रभारी प्रदीप राणा के नेतृत्व में रघुनाथपुर में चाय की एक दुकान में छापेमारी की गयी. पुलिस ने उक्त दुकान से 180 एमएल का 48 बोतल देसी शराब जब्त किया. नाला थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त दुकान में अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है. टीम गठित कर मंगलवार की रात उक्त गांव के रंजीत माजी के चाय दुकान में औचक छापेमारी की गयी. 48 बोतल देसी शराब की बोतल बरामद किया गया. नाला थाना कांड संख्या 96/24 दर्ज कर आरोपी रंजीत माजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है