नियमित बिजली दे विभाग
अनियमित बिजली से तंग उपभोक्ताओं ने बिजली अफसरों को घेरा, कहा जामताड़ा : महीनों से बिजली का कष्ट ङोल रहे जामताड़ा की जनता का सब्र बुधवार को टूट गया. जन संघर्ष मंच द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में शहर के उपभोक्ता ने विद्युत सब स्टेशन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये […]
अनियमित बिजली से तंग उपभोक्ताओं ने बिजली अफसरों को घेरा, कहा
जामताड़ा : महीनों से बिजली का कष्ट ङोल रहे जामताड़ा की जनता का सब्र बुधवार को टूट गया. जन संघर्ष मंच द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में शहर के उपभोक्ता ने विद्युत सब स्टेशन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये और साढ़े तीन घंटे तक पदाधिकारियों को घेरे रखा.
मामले की सूचना मिलने पर अधीक्षण अभियंता दुमका से जामताड़ा पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया तब लोग माने और पदाधिकारियों को मुक्त किया और धरना समाप्त किया.
साढ़े तीन घंटे किया प्रदर्शन
उपभोक्ताओं ने साढ़े तीन घंटे तक सब स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया और सहायक विद्युत अभियंता मिहिजाम मुरली प्रसाद सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता जामताड़ा गणोश चौधरी एवं विद्युत सहायक अभियंता दीपक खालको को घेरे रखा.