विद्यासागर के सपनों को साकार करने की ली शपथ

विद्यासागर : सरस्वती बालिका विद्यामंदिर करमाटांड दुर्गामंदिर हटिया परिसर का उदघाटन मुख्य अतिथि जामताड़ा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं उनके साथ विद्यालय के समिति सदस्य विजय वैद्य, सुनिल कुमार साह, जयनारायण वैद्य, चंदन मुखर्जी मौजूद थे. इस उदघाटन समारोह के उपलक्ष्य में स्कूली छात्रओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:20 AM
विद्यासागर : सरस्वती बालिका विद्यामंदिर करमाटांड दुर्गामंदिर हटिया परिसर का उदघाटन मुख्य अतिथि जामताड़ा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं उनके साथ विद्यालय के समिति सदस्य विजय वैद्य, सुनिल कुमार साह, जयनारायण वैद्य, चंदन मुखर्जी मौजूद थे.
इस उदघाटन समारोह के उपलक्ष्य में स्कूली छात्रओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य कर पेश किया. श्री मंडल ने संबोधन में कहा कि आज पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के सपने को साकार करने की का दिन है. प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने कहा कि हमारा कार्यक्रम समिति के आचार्य की सहयोग तथा गणमान्य लोगों के प्रयास से सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version