सिपाही पर गाड़ी मालिक को पीटने का आरोप
कुंडहित : फतेहपुर थाना के सिपाही दीपक कुमार यादव ने नशे में रविवार को मुरीडीह के पास एक गाड़ी मालिक को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल गाड़ी मालिक को इलाज के लिये जामताड़ा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मुरीडीह के पास निर्मल कुमार पंडित की 407 गाड़ी खड़ी थी. […]
कुंडहित : फतेहपुर थाना के सिपाही दीपक कुमार यादव ने नशे में रविवार को मुरीडीह के पास एक गाड़ी मालिक को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल गाड़ी मालिक को इलाज के लिये जामताड़ा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मुरीडीह के पास निर्मल कुमार पंडित की 407 गाड़ी खड़ी थी.
इस दौरान सिपाही श्री यादव पहुंचा और गाड़ी के चालक से पूछताछ करने लगा. जिसे लेकर सिपाही भड़क गया और श्री पंडित की लात-घूंसा से मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में श्री पंडित को काफी चोटें आयी. इसके बाद सिपाही थाना पहुंचा.
वहीं गाड़ी मालिक निर्मल पंडित भी थाना पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी थाना प्रभारी हरेंद्र प्रताप सिंह को दी. थाना प्रभारी श्री सिंह ने गाड़ी मालिक का प्राथमिक उपचार कराकर जामताड़ा सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
कहा थाना प्रभारी ने
गाड़ी को पास देने को लेकर विवाद हुआ है. सिपाही ने गाड़ी मालिक के साथ मारपीट की है. तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर किया गया है.
– हरेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी, फतेहपुर
एसपी ने कहा
घटना की जानकारी मिली है. सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है. मामले की जांच में दोषी जाये जाने पर सिपाही पर कार्रवाई की जायेगी.
– कुसुम पुनिया, एसपी, जामताड़ा
मिहिजाम : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा रविवार को क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन गल्र्स हाईस्कूल में किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों के 675 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
इस दौरान स्कूल परिसर में अभिभावकों और बच्चों की भीड़ लगी रही.
प्रतियोगिता में विभिन्न उम्र वर्ग के चार ग्रुप बनाये गये थे. प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा. अवसर पर धर्मेंद्र गुप्ता, धर्मराज कुमार, प्रदीप मिश्र, रूद्रप्रताप रंजन, मुकेश सिंह सहित काफी संख्या में परिषद् कार्यकर्ता और अभिभावक उपस्थित थे.