24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 5.60 लाख मतदाता चुनाव में करेंगे मतदान : डीसी

डीसी कुमुद सहाय ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस अवसर पर लोकसभा आम चुनाव के निमित्त अब तक की तैयारियों व तिथियों से अवगत कराया गया. डीसी ने बताया कि सात मई से दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल ने का काम शुरू हो गया है. अंतिम तिथि 14 मई को है. नाम निर्देशन पत्रों की जांच 15 मई को है. नाम वापसी की तिथि-17 मई को है. मतदान की तिथि 01 जून व मतगणना चार जून को है. उन्होंने कहा कि जिले में मतदान ते सिए कुल 762 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. नाला विधानसभा में 124316 पुरुष मतदाता तो 119455 महिला मतदाता हैं, कुल 243771 मतदाता हैं. वहीं जामताड़ा विधानसभा में 161206 पुरुष एवं 155522 महिला मतदाता साथ ही ट्रांस जेंडर के 03 मतदाता सहित कुल 316731 मतदाता हैं. जिले भर में कुल 560502 मतदाता हैं. डीसी ने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन आदि की सुविधाएं रहेगी. बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं को आने और ले जाने के लिए पर्याप्त सुविधा प्रदान की जायेगी. निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए कुल 17 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांग क्रियाशील हैं. कहा एफएसटी की ओर से अब तक 23 लाख 18 हजार 625 रुपये जब्त किये गये हैं. वहीं 2.6 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपये है. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीएसडब्ल्यूओ कला नाथ आदि मौजूद थे. मतदाता जागरुकता गीत किया गया लांच मतदाता जागरुकता को लेकर मिहिजाम प्लस टू विद्यालय के शिक्षक डॉ अरुण कुमार वर्मा के गीत का डीसी कुमुद सहाय, एसपी अनिमैष नैथानी ने लांच किया. शिक्षक डॉ अरुण कुमार वर्मा के गीत का वीडियो क्लिप भी बनाया गया है. जो मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें