डीएवी जामताड़ा में 50 एनसीसी कैडेट्सों का हुआ चयन
सत्र 2024-25 के लिए एनसीसी कैडेट्स चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई
जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में सत्र 2024-25 के लिए एनसीसी कैडेट्स चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई. एनसीसी के 36, झारखंड बटालियन, धनबाद के पीआइ स्टाफ हवलदार मनजिंदर सिंह ने कैडेट्सों का चयन किया. चयन प्रक्रिया में बच्चों की ऊंचाई एवं वजन को मापदंड बनाया गया. शारीरिक दक्षता की परीक्षा भी ली गयी, जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि गतिविधियां शामिल थी. इसमें कुल 50 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिसमें 30 बालक एवं 20 बालिकाएं हैं. चयनित कैडेटों को बधाई देते हुए प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में अनुशासन एवं सेवा की भावना में वृद्धि करता है. आवश्यकता अनुसार समाज एवं देश की सेवा के लिए कैडेटों को तत्पर रहना चाहिए. एनसीसी से प्राप्त प्रमाण-पत्र जीवन में बहुत उपयोगी होते हैं. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं नियोजन में इसका लाभ मिलता है. मौके पर शारीरिक शिक्षक अभिषेक दुबे, राजीव लोचन, राहुल कुमार आदि थे.