50 दीदियों को मिला वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक दक्षिणबहाल के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने 50 सखी मंडल को वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण दिया.
जामताड़ा. सदर प्रखंड के सुपाइडीह संकुल कार्यालय में बीपीएम शफीक अंसारी के नेतृत्व में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक दक्षिणबहाल के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने 50 सखी मंडल को वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण दिया. इसमें वित्तीय प्रबंधन को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही मेगा लोन पीएसएस सह सेंशन कार्यक्रम में 47 सखी मंडल को 1.5 लाख फर्स्ट डोज में आहरण करने की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिससे सखी मंडल की दीदी आजीविका से जुड़े कार्यों को कर आर्थिक रूप से मजबूत होंगी. मौके पर एफलसी प्रशांत कुमार, महेश टुडू, इकबाल अहमद, देवकी नंदन, परिमल राय, प्रीति कुमारी, नम्रता पंडित आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है