जामताड़ा. श्री श्री सार्वजनिन काली मंदिर ट्रस्ट स्टेशन रोड की ओर से जामताड़ा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में करीब 50 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. वहीं सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उन्हें मेमेंटो प्रदान किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सरकार ने बताया कि मानव हित में रक्तदान ही महादान है. इसी उद्देश्य से हमलोगों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. बताया कि इस रक्तदान शिविर में संजीवनी मेडिकल के मनोज भंडारी, आशा क्लिनिक के शांतनु, सिटी हॉस्पिटल, शालिग्राम हॉस्पिटल, डॉ मधुबाला सिन्हा, पारस प्रभा फाउंडेशन, ज्ञान रेनू विद्यालय, जामताड़ा वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन आदि का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नयन भट्टाचार्य ने कहा कि श्री श्री सार्वजनिक मां काली मंदिर ट्रस्ट का नया गठन हुआ है. सबसे पहले हमने मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का निर्णय लिया. मौके पर ट्रस्ट के संयुक्त सचिव पुरुषोत्तम भट्टाचार्य व ध्रुव नारायण सरकार, सुभाष नाग, अरूप मित्रा, मुकेश पंडित, आशीष मिश्रा, नितेश सेन, देबू सरकार, निमाई चंद्र राउत, निलय सरकार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है