13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की चपेट में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

नाला-दुमका मुख्य मार्ग नाला थाना क्षेत्र के नलहटी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नलहटी गांव की सुकु राय (50) के रूप में हुई है.

हादसा. नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर नलहटी गांव में समीप हुई घटना फोटो – 13 दुर्घटना के बाद जाँच पड़ताल करती पुलिस प्रतिनिधि, बिंदापाथर नाला-दुमका मुख्य मार्ग नाला थाना क्षेत्र के नलहटी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नलहटी गांव की सुकु राय (50) के रूप में हुई है. घटना गुरुवार देर रात की है. बताया जाता है कि मृतक नलहाटी गांव से अपने घर नाला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नाला निवासी सुकु राय की मौत हो गयी. इस घटना की खबर फैलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया. घटना को लेकर नाला थाने की पुलिस आवश्यक छानबीन में जुटी है. वहीं जामताड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग के समीप एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है. सूचना पर शव को कब्जे में लिया गया है. सड़क हादसे में व्यक्ति घायल, धनबाद रेफर नारायणपुर. गोविंपुर-साहिबगंज हाइवे नारायणपुर थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार नारायणपुर एफसीआइ गोदाम से अनाज लेकर एक 407 माल वाहन लोकनियां गांव में गोविंद दत्ता डीलर के यहां से खाली कर वापस एफसीआइ गोदाम नारायणपुर लौट रहा था. तभी गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर पल्स टू स्कूल नारायणपुर के समीप विपरीत दिशा से छड़ लोड़ कर आ रहे एक मैजिक वाहन से सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें 407 वाहन चालक नारोडीह अब्दुल गफ्फार घायल हो गये. सूचना पाकर नारायणपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी मौके पहुंचे. घायल वाहन चालक को उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया. दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें