गांधी मार्ग पर चलने का संकल्प
जिले में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन जामताड़ा : राजबारी स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. मौके पर जामताड़ा विधानसभा अध्यक्ष विनोद क्षत्री ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कहा कि राष्ट्रपिता सभी देशवासियों के आदर्श थे. उन्होंने विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया. […]
जिले में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जामताड़ा : राजबारी स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. मौके पर जामताड़ा विधानसभा अध्यक्ष विनोद क्षत्री ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कहा कि राष्ट्रपिता सभी देशवासियों के आदर्श थे. उन्होंने विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया. अब जरूरत है हमें अपने बापू के बताये रास्ते पर चलने की.
इस अवसर पर पौधा रोपण और राजबारी में सफाई अभियान भी चलाया. नाला विधानसभा प्रभारी डॉ अजमेर अली खान ने कहा कि मिल कर बापू के सपना को साकार करना होगा.
जिस प्रकार बापू ने अकेले चल कर पूरे देश को अहिंसा का पाठ पढ़ाया उसी प्रकार हम भी अपने देश में अमन शांति लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे. मौके पर तनवीर आलम, इरफान अली, बाबु रवानी, अम्मु खान, गोविंद महतो, आशिष साह, निलेश वर्मण, राजू शोख, बंटी कुमार भैया आदि उपस्थित थे.
कांग्रेस ने मनायी जंयती
फतेहपुर. कांग्रेस कार्यालय में अरुण मंडल की अध्यक्षता में गांधी जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक कृष्णानंद झा ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने गांधीजी के आदर्शो पर चलने की बात कही. मौके पर महिला मोरचा की प्रदेश सचिव नुरामणी प्रतिमा हांसदा, लोकमान मिया, धनराज किस्कू, मो इसाद अंसारी आदि मौजूद थे.
नाला : प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर गांधी जयंती मनायी गयी. इसमें नाला मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, कांग्रेस कार्यालय, कांग्रेस सेवादल आदि जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.